तीन माह में भी नहीं हो सकी जांच, पंचायत के बाधित हो रहे कार्य
ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन का मामला
कटनी/पिपरिया सहलावन ।। वर्तमान में जब पीएम आवास-2 के तहत ग्रामपंचायतों में पंचायत सचिव और सहायक सचिव हितग्राहियों के घर घर जाकर सर्वे करने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन में पदस्थ सचिव और सहायक सचिव के अतिरिक्त प्रभारों के चलते पंचायत की पूरी व्यवस्था लाड़खड़ाई हुई है।
ग्रामवासियों को सुबह से लेकर शाम तक का इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ के काम तो ऐसे हैं जो उन्हें दूसरे और तीसरे दिन में हो पा रहे है। यहां नाममात्र पंचायत सचिव के भरोसे व उनके द्वारा भी वर्तमान में अधिकांश समय पीएम आवास के सर्वे कार्य में व्यस्त रहने के चलते अधिकतर समय भवन में ताला लगा रहता है। उस पर भी कुछ हितग्राहियों के बाहर रहने या आधार अपडेशन व मोवाइल नंबर न जुड़े होने की समस्या के चलते अभी भी 10 फिसदी सर्वे कार्य पूर्ण होना शेष है।
ये है मामला- गृहग्राम निवासी सहायक सचिव राजा भैया पटेल पर आवास योजना ग्रामीण को लेकर लगे आरोपों पर लगभग तीन माह पूर्व जिला पंचायत सीईओ के द्वारा कार्रवाई करते हुए पंचायत से पृथक कर ढीमरखेड़ा मुख्यालय अटैच किया गया था। मामले की जांच को लेकर जिला व जनपद के तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम का गठन करते हुए मामले को वास्तविक रिपोर्ट पेश करने का उल्लेख किया था। आलम यह है कि अधिकारी अब तक मामले की जांच पूरी नहीं कर सके है।
सहायक सचिव राजा भैया पर लगे आरोपों की जांच वर्तमान में चल रहे आवास योजना के सर्वे के कारण अभी तक पूर्ण नहीं हो सकी है। 31 मार्च को इस कार्य की समाप्ति के पश्चात वहां पहुंचकर शिकायतकर्ता ग्रामवासियों की मौजूदगी में जांच की जाएगी।
रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावन