नरवाई में लगाई आग,तो कार्यवाही को रहें तैयार
कोटवार ने मुनादी के माध्यम से किसानों को जताया
कटनी/पिपरिया सहलावन -वर्तमान में गेहूं की फसल पककर खेतों में खड़ी हुई है,साथ ही इसकी कटाई का दौर भी शुरू हो चुका है, जिससे पैदा होने वाली अप्रिय घटनाओं के रोकने को लेकर जिला कलेक्टर के आदेश पर नायब तहसीलदार उमरियापान के तारतम्य में ग्राम कोटवार सुरेश बर्मन के द्वारा गुरुवार रात पिपरिया सहलावन में मुनादी के माध्यम से किसानों को जताया गया है की वो फसल कटाई के पश्चात नरवाई में आग न लगायें और जिस किसान द्वारा इस आदेश का उलंघन किया जाता है तो धारा 223 और 51 के तहत कार्यवाही की जायेगी। हालांकि अग्नि दुर्घटना को रोकने प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार के कदम उठाये जाते हैं,पर कहीं न कहीं खेतों में नरवाई सुलगते देखने मिल ही जाती है।