मूक पशुओं का बना रहा निशाना, वनविभाग ने मुनादीकर दी सतर्क रहने की सलाह

 तेंदुए की दस्तक से गावों में दहशत का माहौल

मूक पशुओं का बना रहा निशाना, वनविभाग ने मुनादीकर दी सतर्क रहने की सलाह

कटनी/पिपरिया सहलावन -क्षेत्र के पिपरिया, सहलावन, तिघरा आदी गांवों में इन दिनों एक तेंदूये के द्वारा आंतक मचाये जाने की जानकारी ग्रामवासियों से लगातार मिल रही है ,जिसके द्वारा मूक पशुओं को अपना शिकार बनाये जाने से ग्रामवासियों में दहशत का माहौल , यही नहीं अब इस तेंदुए के द्वारा बीते दिनों जंगल के समीप स्थित  रामकुंडी स्थल के बाहर लल्लू बर्मन की दुधारू बकरी को शिकार बनाये जाने के बाद अब आवासीय बस्ती में भी  घुसकर बकरी और कुत्तों को अपना शिकार बनाये जाने की जानकारी तिघरा वासीयों द्वारा दी गई है।जिसको लेकर वनविभाग के अमले के द्वारा भी ग्रामिणों को जागरूक करने बीते दो दिनों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जो की रविवार और सोमवार को ग्राम तिघरा और पिपरिया सहलावन में इनके द्वारा मुनादी करते हुए ग्रामवासियों को घर से बाहर निकलने के दौरान तेंदुये से सतर्क रहने की सलाह देने का कार्य किया गया।इस दौरान रामकृष्ण दुबे, वनरक्षक रामशरण तिवारी,, रामदुलारे मेहरा,सुंदरसिंह,सुरक्षा श्रमिक सुनील पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


 रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार -पिपरिया सहलावन

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post