गिरदावरी शो नहीं करने से गेहूं पंजियन कराने परेशान किसान
समस्या को लेकर नहीं दिया जा रहा ध्यान,31मार्च है अंतिम तिथि।
कटनी/पिपरिया सहलावन -एक ओर शासन और प्रशासन के द्वारा किसानों के हित को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन को सरलीकरण बनाने का दावा किया जाता है, ताकी किसान अपना बहूमूल्य समय खेती- किसानी करने में व्यतीत करने के अलावा दूसरे अन्य कार्यों को कराने के लिए यहां -वहा न भटके ,तो दूसरी तरफ मैदानी स्थल पर इसकी बानगी कुछ और ही देखने मिल रही है,जैसा की इन दिनों संपूर्ण जिले व तहसील के किसान समर्थन मूल्य पर अपनी गेंहू की उपज को बेचने की मंशा से इसके पूर्व की जाने वाली पंजियन की प्रक्रिया को पूर्ण कराने में लगे हुए हैं,जिस पर उनके सामने सबसे बड़ी समस्या आनलाईन पंजीयन कराये जाने के दौरान फसल की गिरदावरी प्रदर्शित न किये जाने की बनकर सामने आते देखने मिल रही है, इससे किसान ही नहीं बल्कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन संचालक भी मायूस हैं,जो की घंटों का समय समय खराब करके किसानों के पंजियन की पूरी प्रकिया पूर्ण कर देने के बाद गिरदावरी नहीं दिखाई दिये जाने से किसानों का पंजियन पूर्ण नहीं कर पाने की दशा में अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, जिससे परेशान कई संचालक तो इस काम को करना ही बंद कर देने का मन भी बना चुके हैं,क्योंकी इस बारे में उनके द्वारा जानकारी संबंधित अधिकारियों को देने के बावजूद इसके निराकरण के प्रयास नहीं निकाले जाने से इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च तक निहीत होने की चिंता में किसान अपने गांवों से दसों किलोमीटर पहुंचकर दिनभर का समय खराब करते हुए संबंधित सोसायटीयों में जाकर पंजियंन कराने को मजबूर हैं, हालांकि गिरदावारी प्रदर्शित न होने की यह समस्या बीती फसलों के पंजियन में भी आ चुकी है,पर इसके पोर्टल में सुधार नहीं होने से समस्या जस की तस बनकर सामने आते देखने मिल रही है ,इस बारे में क्षेत्र के पिपरिया ड़ूड़ी,तिघरा, भटगवां, भनपुराखुर्द धनगंवाहार,देवरीपाठक,पिपरिया , सहलावन आदी हल्कों में किसानी करने वाले किसान पूरनसिंह, गोविन्द,तुलसा बाई साहू,पुरूषोत्तम दुबे,नारायण प्रसाद दुबे,गुलाबी राम मेहरा,राजा पटेल ,योगेश चक्रवर्ती, बलीराम यादव,मुकेश ब्यौहार, राजेंद्र सिंह,प्रकाशसिंह,संत पटेल, सुरेन्द्र सिंह, पन्नालाल, सुखचैन ,सुरेन्द्र पटेल,जगदेव,सहदेव, चंदूलाल,रोहणी प्रसाद,अनूप परौहा सहीत अन्य किसानों का कहना है की इसके आनलाइन पोर्टल में उनकी गिरदावरी प्रदर्शित नहीं हो पाने से वो अभी तक अपनी उपज को बेचने के लिए पंजियन नहीं करा पाये है,और इसकी जानकारी संबंधित पटवारीयों और सर्वेयरों से लेने पर उनके द्वारा इस प्रकिया को महीने भर पूर्ण कर दिये जाने का हवाला दिया जा रहा है,इस संबंध में पिपरिया सहलावन और तिघरा हल्का के पटवारी अशोक कुमार तिवारी और देवलाल पटेल से जानकारी लेने पर उनके द्वारा गिरदावरी पूर्ण होने व किसानों की समस्या नायब तहसीलदार के समक्ष भी प्रस्तुत कर दिये जाने की बात कही जा रही है,इस संबंध में समिति प्रबंधक अश्विन शुक्ला से जानकारी लेने पर उनके द्वारा भी इस बार सभी किसानों की पूर्ण गिरदावरी प्रदर्शित नहीं होने व इस कार्य को लेकर राजस्व विभाग से जानकारी लेने की बात कही गई है।इनका कहना है -गेहू उपार्जन व इसके पंजियंन का कार्य खाद्य विभाग का होता है, जिसके पोर्टल में समस्या होने के कारण कुछ किसानों की गिरदावरी प्रदर्शित नहीं हो पाने की जानकारी हल्का पटवारीयों से प्राप्त हुई है, अतः किसानों की इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए निराकरण के प्रयास किए जाएंगे। आशीष मिश्रा,नायब तहसीलदार उमरियापान।
रिपोर्टर- मुकेश ब्यौहार