पुलिस चौकी निवार थाना माधवनगर मे जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार किया गया
कटनी।। पुलिस चौकी निवार थाना माधव नगर में जिला बदर आरोपी को किया गया गिरफ्तार जानकारी अनुसार अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी तथा रूपेश सिंह थाना प्रभारी माधव नगर के मार्ग दर्शन में नेहा मोर्ये उप निरीक्षक के नेतृत्व में जिला बदर आरोपी पंकज पिता रामदयाल चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी निवार पहाडी को न्यायालय जिला दण्डाधिकारी कटनी म,प्र, के आदेश. क्र, 1420/प्र.क्रं./64/एसएसए /2024 कटनी दिनांक 14/02/25 के द्वारा तीन माह के लिये कटनी जिला की राजस्व सीमा एवं समीपवर्ती जबलपुर,मैहर,दमोह,पन्ना,उमरिया की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने के लिये आदेशित किया गया था
उक्त आदेश की तामीली दिनांक 21/02/25 को विधिवत की गई थी जिला बदर होने के बाबजूद भी निवार पहाडी जैन पट्रोल पंप के पास घूम रहा था जिसे मुखविर सूचना पर पंकज चौधरी को पकड कर उपस्थिति का कारण पूछा गया जो कोई उचित कारण नही होना बताया एवं ना ही किसी न्यायालय में आज दिनांक 07/03/25 को कोई पेशी होना बताया आरोपी द्वारा जिला बदर के आदेश का उल्लंघन किये जाने से आरोपी का कृत्य धारा 14 म,प्र,राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत दण्डनीय पाया गया आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बता कर बिधिवत गिरफ्तार किया गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को दी गई जो आरोपी को माननीय न्यायलय के समक्ष जुडिसियल रिमान्ड पर पेश किया जाता है।
सराहनीय भूमिका रूपेश सिंह उप निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक नेहा मोर्य चौकी प्रभारी निवार, सउनि0 कमलेश्वर प्रसाद सउनि रमाकांत दुबे प्रआर0 68 मनीष कुमार , क्र0 549 बकील यादव की सराहनी भूमिका रही ।।
संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज