हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को थाना माधवनगर पुलिस व्दारा 24 घन्टे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार करने पर मिली सफलत

 हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को थाना माधवनगर पुलिस व्दारा 24 घन्टे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार करने पर मिली सफलता


टनी ।। अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक  कटनी के निर्देशन एवं  संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक  तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक  प्रभात कुमार शुक्ला जी के नेतृत्व में थाना प्रभारी माधवनगर उनि रूपेन्द्र राजपूत,पुलिस चौकी प्रभारी उनि नेहा मौर्या के सहयोग से हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ने में मिली सफ़लता ।

संक्षिप्त विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 23 मार्च 25 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुबराधरी के राम सिंह गोंड को ग्राम ढेडी का सियाराम लुनिया के व्दारा बका से हत्या करने की नियत से गले व हाथ मे चोट पहूँचाया है जो सूचना पर जिला अस्पताल कटनी मे जाकर घायल राम सिंह गौड पिता ओरन सिंह गौड उम्र,55 साल निवासी गुबराधरी थाना माधवनगर से पूछताछ की जाकर बताया कि दिनाँक 23मार्च 25 के सुबह 11/00 बजे आरोपी सियाराम लुनिया के खेत में बनी मड़ई के पास महुआ बीनने की बात बोलने पर से धारदार बके से हत्या करने की नियत से गले मे व दाहिने हाथ की ऊँगली मे चोट पहुंचना बताया की रिपोर्ट पर जिला अस्पताल कटनी मे 0/25 धारा 296,109(1) 351(2) बी,एन,एस 3(2) V(क) 3(1)द 3(1)ध एसटी/एस,सी/एक्ट का कायम कर थाना माधवनगर मे असल अपराध क्र 284/25 धारा 296,109(1) 351(2) बी,एन,एस 3(2) V(क) 3(1)द 3(1)ध एसटी/एस,सी/एक्ट का कायम कर बिवेचना मे लिया गया मामला एससीएसटी एक्ट का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के व्दारा बिवेचना अधिकारी डीएसपी अजाक प्रभात शुक्ला  को नियुक्त कर आदेश पत्र क्र/पु,अ/कटनी/रीडर 312/25 दिनाँक 23मार्च 25 के पालन मे आरोपी की तलाश पता साजी की गई जो आरोपी सुनहरा भटगवाँ जंगल से दस्तयाब हुआ जिससे पूछताछ मेमोरेन्डम मे अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी सियाराम लुनिया पिता स्वः बृजलाल लुनिया उम्र,45 साल निवासी ढेडी थाना माधवनगर से घटना मे प्रयुक्त बका को पेश करने पर लोहे के बका की जप्ती की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर  बिशेष न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया जो माननीय न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त किया जाकर आरोपी को जिला जेल कटनी मे दाखिल किया गया।

सराहनीय भूमिका

 प पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार शुक्ला,अजाक थाना प्रभारी माधवनगर उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी निवार, उप निरीक्षक नेहा मोर्या, सउनि कमलेश्वर शुक्ला , मनीष अरसैया , देवेश कुमार,  अरबिन्द कुशवाहा , बकील यादव की सराहनी भूमिका रही ।।

संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post