कटनी कोतवाली पुलिस खेरहनी चौकी को मिली बड़ी सफलता

 कटनी कोतवाली पुलिस खेरहनी चौकी  को मिली बड़ी सफलता


कटनी।। खिरहनी ओवरब्रिज के नीचे दो असामाजिक तत्वों आकाश जाटव और शेख आबिद उर्फ अन्नू द्वारा समाजिक शांति को भंग किया जा रहा था। इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर धारा 170 BNSS के तहत कार्यवाही की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। इस सराहनीय कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारीइस कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम देने में पुलिस चौकी खिरहनी फाटक प्रभारीउनिमहेन्द्रजायसवाल, सउनि रामेश्वर प्रसाद, प्रधान आरक्षक सुधीर मिश्रा, आर. प्रवीण, विवेक खिरहनी के स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कटनी पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।8 महंगे मोबाइल फोन जप्तआरोपी के पास से विभिन्न कंपनियों के 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,20,000/- है। जप्त मोबाइल फोन में सैमसंग, वनप्लस, वीवो, ओप्पो, रियलमी, मोटोरोला आदि शामिल हैं। ये मोबाइल फोन चोरी के होने होने से आरोपी इन्हें बेचने की योजना बना रहा था। आरोपी इन मोबाइलों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे उक्त मोबाइल फोनों जप्त कर लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 106 BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया। जुआ खेलते 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार इसके अलावा पुलिस चौकी खिरहनी के स्टाफ को सूचना मिली कि कुछ लोग खिरहनी फाटक, सावरकर वार्ड में ताश पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज  समाजिक शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को  गिरफ्तार कार्यवाही की गई।।

संवाददाता :राजाराम सिंह दैनिक समाचार न्यूज 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post