कृष्ण -रूकमणी विवाह की कथा का वृत्तांत सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
महाशिवरात्रि को होगा महायज्ञ के विशाल भंडारे का आयोजन
कटनी/पिपरिया सहलावन-प्राकृतिक स्थल राम कुंडी में 19 से 25 फरवरी तक चल रहे महायज्ञ व रामकथा,18 पुराण के आयोजन के दौरान सोमवार को यहां वेदपाठी ब्राह्मणों के मुखारविंद से यजमानों व उपस्थिति श्रोताओं को भगवान श्रीकृष्ण व रूक्मिणी के विवाह की कथा सुनाई गई, साथ ही पंडालों में इनकी जीवंत झांकी भी प्रस्तुत की गई, जिनके पैर पखारते हुए इनकी सुंदर लीला का वृत्तांत सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए,इस आयोजन की बागडोर स्वयं संत बनवारीदासजी महाराज रोजाना आश्रम पहुंचकर सम्हालते हुए भी देखने मिल रहे हैं,साथ ही कथा ब्यास पंडित आकर्षण महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा का वृत्तांत भी सुनाया जा रहा है। कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात 26 फरवरी महाशिवरात्री को हवन-पूजन के पश्चात कन्या भोजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील आयोजन कर्ता और ग्रामवासियों के द्वारा की गई है।
रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार