धूम-धाम से निकाली ध्वज यात्रा, सिद्ध स्थान में झंडा चढ़ाने के बाद हुआ विशाल भंडारा
कटनी /पिपरिया सहलावन -सोमवार को बसंत पंचमी के मौके पर विशाल ध्वज यात्रा ग्राम भृमण को निकाली गई,यह यात्रा ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम के शिव दुर्गा मंदिर से जो शुरू हुई तो एक किलोमीटर पैदल चलने के बाद प्राकृतिक स्थल रामकुंडी में समापन की गई ,इस दौरान ढोल नगाड़े की धुन पर राम कुंडी सेवा टोली के सदस्य व ग्रामवासी पीली पोशाक में झूमते नजर आये, इसके बाद लगभग दो सौ सिढीं चढ़ने के बाद पहाड़ के बीचोंबीच बने सिद्ध स्थल पर बाईस फिट लंबे बांस को खड़ा करते उस पर झंडा चढ़ाते हुए ध्वजपूजन व सरस्वती पूजन किया गया, तत्पश्चात रामकुंड़ी स्थल पर भंडारे का आयोजन करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामों से भी पहुंचे श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही।
रिपोर्टर मुकेश ब्यौहार दैनिक समाचार न्यूज