नाली निर्माण को लेकर खुदवा दी सड़क,काम शुरू कराने भूला ध्यान।

 नाली निर्माण को लेकर खुदवा दी सड़क,काम शुरू कराने भूला ध्यान

 ग्रामीण  परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।


कटनी /पिपरिया सहलावन -ग्रामपंचायत हरदी के अंतर्गत आने वाले ग्राम ड़ूंड़ी में  नाली निर्माण को लेकर खोदे गये रोड का निर्माण कराने की सुध अभी तक नहीं लिये जाने की समस्या ग्रामवासियों ने बताई है,ऊपर से मशीन के द्वारा खुदाई के दौरान जलजीवनमिशन की पाइप लाइनों के छतिग्रसत हो जाने के कारण लोगों को पानी की भी परेशानी होने की बात भी सामने आ रही है।

इनका कहना है 

      इस बारे में  छोटेलाल लोधी, रामकुमार बर्मन,रामसखी बाई, गुलाम सिंह,मैकू पटेल, सोहित,सुनील,अशुंल,भूरा,स़दींप , राकेश सिंह,कढोरी,परदेशी और गनपत सिंह सहित  अन्य ग्रामवासियों का कहना है की ग्रामपंचायत के माध्यम से ड़ूंड़ी गांव में चंदीमाई से लेकर गंगाराम कुर्मी के घर तक गांव के अंदर नाली निर्माण को लेकर सड़क किनारे मशीन से  लगभग 20 दिन पूर्व खुदाई  कराने का कार्य   करवाया गया है,जिसका निर्माणकारय अभी तक शुरू नहीं कराये जाने से सीसी रोड की उधडन, मिट्टी व मलबा पूरे मार्ग में पड़ा हुआ है, जिसके कारण गांव के अंदर  दोपहिया वाहनों तक का आगमन बंद पड़ा हुआ , लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए अपने -अपने दरवाजे के सामने पटीया  डालकर निकलने के दौरान अनबेलेंश होने पर नाली के अंदर गिरने से चोटिल होने की संभावना बनी हुई है, ऐसे  हाल में पानी की सप्लाई भी बंद पड़ी होने लोग आसपास के नलों से पानी ढोकर लाने को मजबूर हैं जिसको लेकर संबंधितों के द्वारा कार्य शुरू नहीं कराये जाने से नाली निर्माण की यह सुविधा कम दुविधा ज्यादा साबित होती देखने को मिल रही है ।

साहब ने बताई समस्या 

   इस बारे में इंजीनियर मनीष हल्दकार का कहना है की वहां नाली निर्माण के कार्य की शुरुआत होते ही ग्रामवासी इसके अंदर लोहा बिछाने की मांग कर थे,जो की उक्त निमार्ण कार्य के स्टीमेट में नहीं है,लोहे की जगह कंक्रीट से निर्माणकारय कराया जाना है, इसलिए अभी तक  काम रूका हुआ है, अतः अब कल ही सचिव व ठेकेदार से बात करके नाली निर्माण के  कार्य को शुरू कराये जाने की बात कही जायेगी।

रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post