भब्य क्लश यात्रा के साथ हुई, प्राकृतिक स्थल में महायज्ञ की शुरुआत।

 भब्य क्लश यात्रा के साथ हुई, प्राकृतिक स्थल में महायज्ञ की शुरुआत।


शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब,रामकुंडी में किया गया है आयोजन।


कटनी/ पिपरिया सहलावन -क्षेत्र के प्राकृतिक स्थल रामकुंडी  में    श्री श्री 10008  श्री बनवारीदासजी  महाराज (भरभरा आश्रम) के सानिध्य में सात दिवसीय  श्रीरामकथा एवं महायज्ञ 18 पुराण के आयोजन की शुरुआत 19 फरवरी से हो चुकी है, आयोजन के पहले दिन बुधवार को ग्रामवासियों के सहयोग से पिपरिया सहलावन स्थित शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण से विशाल क्लश यात्रा निकाली गई ,जो पूरे ग्राम का भृमण करते हुए राम कुंडी आश्रम पहुंची,इस दौरान रामकुंडी में  प्राण -प्रतिष्ठा को लेकर बाहर से लाई गईं भगवान राम लक्ष्मण और सीताजी  की सुंदर मूर्तिओं को भी उनके दर्शन को लेकर ग्राम भृमण के लिए निकाला गया,सिर पर सुंदर कलश रखे हुए महीलाओं एवं युवतियों के साथ -साथ पीले वस्त्र धारण किये हुये राम कुंडी सेवा समिति के सदस्य व ग्रामवासी  अपने हाथों में  झंडे लेकर बैंड- बाजों की धुन पर भगवान की भक्ति में लीन रहे,यह कलश यात्रा दोपहर में ग्राम से जो शुरू हुई तो शाम छैह बजे कथा स्थल पर पहुंची। जिसके समापन के पश्चात रामकुंडी स्थल में कथावाचक आकर्षणजी महाराज के द्वारा रामकथा की शुरुआत व यज्ञाचार्य पंडित प्रमोद परौहा के द्वारा   यज्ञस्थल की पूजा -अर्चना व बैठकी  कराये  जाने का कार्य किया है।इस दौरान बड़ी संख्या में पिपरिया सहलावन,ड़ूंड़ी, तिघरा, भटगवां,बार-बरेली सहित अन्य ग्रामों से पहुंचे श्रद्धालु-भक्तो की मौजूदगी रही। 



रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार, पिपरिया सहलावन

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post