कन्याभोजन और विशाल भंडारे के साथ हुआ, रामकुंडी में कथा का समापन।

 कन्याभोजन और विशाल भंडारे के साथ हुआ, रामकुंडी में कथा का समापन।

संत बनवारीदास के सानिध्य में सेवा टोली के सदस्यों और ग्रामवासियों का रहा आपार सहयोग।

कटनी/पिपरिया सहलावन- क्षेत्र के प्राकृतिक स्थल रामकुंडी में बीते एक सप्ताह से  महायज्ञ व श्री रामकथा,18 पुराण का आयोजन   संत बनवारीदासजी के सानिध्य में एवं राम कुंडी सेवा टोली सदस्यो व ग्रामवासीयों के आपार सहयोग से आयोजन चल रहा था जिसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर किया गया ।

     इस दौरान यहां कन्याभोजन के पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें पिपरिया सहलावन, तिघरा, भटगवां,झुनकी भसेड़ा,ड़ूंड़ी , भनपुरा,हरदी,परसवारा, उमरियापान आदी सैकड़ों गांवों से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु-भक्तो ने बारी-बारी से प्रसाद ग्रहण करने का कार्य किया, साथ ही प्राकृतिक स्थल रामकुंडी आश्रम की सुंदरता व यहां बने मंदीरों के दर्शन करने के साथ -साथ प्रांगण के बाहर मेले में सजी दुकानों में खरीदारी करने का भी लुत्फ उठाया।।


रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post