कन्याभोजन और विशाल भंडारे के साथ हुआ, रामकुंडी में कथा का समापन।
संत बनवारीदास के सानिध्य में सेवा टोली के सदस्यों और ग्रामवासियों का रहा आपार सहयोग।
कटनी/पिपरिया सहलावन- क्षेत्र के प्राकृतिक स्थल रामकुंडी में बीते एक सप्ताह से महायज्ञ व श्री रामकथा,18 पुराण का आयोजन संत बनवारीदासजी के सानिध्य में एवं राम कुंडी सेवा टोली सदस्यो व ग्रामवासीयों के आपार सहयोग से आयोजन चल रहा था जिसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर किया गया ।
इस दौरान यहां कन्याभोजन के पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें पिपरिया सहलावन, तिघरा, भटगवां,झुनकी भसेड़ा,ड़ूंड़ी , भनपुरा,हरदी,परसवारा, उमरियापान आदी सैकड़ों गांवों से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु-भक्तो ने बारी-बारी से प्रसाद ग्रहण करने का कार्य किया, साथ ही प्राकृतिक स्थल रामकुंडी आश्रम की सुंदरता व यहां बने मंदीरों के दर्शन करने के साथ -साथ प्रांगण के बाहर मेले में सजी दुकानों में खरीदारी करने का भी लुत्फ उठाया।।
रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार