संकुलस्तरीय टीएलएम मेले का हुआ आयोजन, शिक्षकों ने लिया भाग

 संकुलस्तरीय टीएलएम मेले का हुआ आयोजन, शिक्षकों ने लिया भाग

स्टाल-प्रर्दशनी के माध्यम से छात्रों को दी गई जानकारी

कटनी / पिपरिया सहलावन  - शिक्षकों के द्वारा विधार्थियों को पढ़ाई के साथ उन्हें विज्ञान सहित अन्य विषयों की जानकारी चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से समझाते हुए उनके अंदर छिपी  प्रतिभा के निखार को लेकर संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन शुक्रवार को पिपरिया सहलावन के शासकीय पीएमश्री हाईस्कूल में किया गया, जिसमें जनशिक्षा केंद्र बालक शाला उमरियापान के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के ड़ूंड़ी, तिघरा, भटगवां,झुनकी ,भसेडा,गडमांस सहित ढीमरखेड़ा ब्लाक के लगभग 22 प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों द्वारा अलग-अलग मटेरियल के स्टाल लगाए गए, जिसका अवलोकन जिले व जनपद स्तरीय टीम के द्वारा किया गया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ -साथ विज्ञानिक अविष्कार के भी टिप्स दिये गये ।इस दौरान टीएलएम प्रभारी राजेंद्र आसाटी,शैलजा,रामभूषण अगिनोत्री , सूर्यकांत त्रिपाठी, हेमंत सांवल,दिनेश सोनी, संतोष झारिया।लक्षमणसिंह, बिरेंद्र तिवारी, अर्चना झारिया,राजेश दुबे,नीरज पांडेय, सुशील पटेल आदी शिक्षक-शिक्षकाओं  सहित सीऐसी आशीष चौरसिया,जगत पटेल,अवधेश पटेल की मौजूदगी रही।


 रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार, पिपरिया सहलावन

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post