शान से फहराया तिरंगा,छात्रों ने पेश की सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति
पिपरिया सहलावन कटनी -रविवार को 26 जनवरी के मौके पर क्षेत्र की सभी ग्रामपंचायतों ,आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों में शान के साथ तिरंगे झंडे को फहराये जाने का कार्य किया गया, पिपरिया सहलावन के पंचायत भवन में सरपंच मिरखूलाल आदीवासी, आदर्श मोहल्ले में भूतपूर्व सरपंच कैलाश साहू और शासकीय हाई स्कूल में प्राभारी प्राचार्य संतोष झारिया के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इसके बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं के द्वारा " जन-गण-मन नायक जय हो,जय हो ,, राष्टगान एक साथ स्वर में गाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया गया
इसके साथ ही ग्रामपंचायत भटगवां में सरपंच अशोक दाहीया,यही के माध्यमिक स्कूल भटगवां,झुनकी,भसेड़ा,तिघरा और शासकीय प्राथमिक स्कूल डूड़ी में शाला प्रभारी अर्चना झारिया व यहां के आंगनबाड़ी केंद्र में समाजसेवी नरेश पटेल के द्वारा ध्वाजारोहण का कार्य करते हुए उक्त सभी स्थलों में भाषण और छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक गीत-नृत्य व डांस जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया,जिनकी बेहतर प्रस्तुति पर उपस्थित ग्रामवासियों के द्वारा उन्हें ईनाम वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से उपस्थिति छात्र-छात्राओं,शिक्षकों व मौके पर मौजूद ग्रामवासियों को इस दिन का विशेष भोजन परोसकर भी खिलाया गया।