पिपरिया सहलावन और टोला में किया गया आनंद उत्सव का आयोजन

 

पिपरिया सहलावन और टोला में किया गया आनंद उत्सव का आयोजन

पिपरिया सहलावन- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 से 28 जनवरी 2025 के मध्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आनंद उत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिये समूह स्तर पर परम्परागत खेल-कूद और स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। आनंद उत्सव की मूल भावना प्रतिस्पर्धा नहीं वरन सहभागिता होगी। ग्रामीण क्षेत्र या नगरीय क्षेत्र में 14 से 24 जनवरी तथा विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम 24 से 28 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।

       इसी तारतम्य में गुरुवार को शासकीय हाई स्कूल परिसर पिपरिया सहलावन और इंटवा में भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को कबड्ड़ी,खो-खो,बोरारेस, रस्साकस्सी, चम्मच दौड़, नींबू दौड़ आदी खेल खिलाते हुये वातावरण को आंनदित बनाये जाने का कार्य किया गया,व कार्यकम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ईनाम वितरण भी किया गया,इस दौरान सरपंच मिरखूलाल आदीवासी,प्रकाशनाथ साहू, मुकेश, अरविंद ब्यौहार ,पंकज परौहा,नोडल अधिकारी के रूप में सुरेश चौधरी, सचिव अनिल दीक्षित, सहायक सचिव राजा भैया पटेल,प्रभारी प्राचार्य संतोंष झारिया ,नीरज पांडेय, कमलेश दुवेदी सहित शाला स्टाफ के शिक्षकों की मौजूदगी रही। 


रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार पिपरिया सहलावन

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post