विधायक व कलेक्टर ने जागृति पार्क के सौंदर्यीकरण के तहत निर्माणाधीन बटर फ्लाई पार्क और मछलियों के लिए बन रहे मिनी पोंड कार्य का किया निरीक्षण
कार्यों में गति लाने की दी हिदायत
कटनी - विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल और कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आज बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के जाग्रति पार्क पहुंचकर यहां सौदर्यीकरण के तहत कलेक्टर के निर्देश पर जारी तितली पार्क के निर्माण एवं विकास कार्य और मछलियों के लिए निर्मित किये जा रहे मिनी पोंड निर्माण के कार्याे में तेजी लानें के निर्देश दिए।
विधायक श्री जायसवाल एवं कलेक्टर श्री यादव ने पूरे जागृति पार्क का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, ज्योति लिल्हारें, नगर निगम कमिश्नर नीलेश दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी0सिंह, शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य चित्रा प्रभात, राजेश पटेल सहायक प्रबंधक, जागृति पार्क समिति के सचिव निरंजन पंजवानी सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री यादव ने जाग्रति पार्क के अपने पिछले प्रवास के दौरान यहां जाग्रति पार्क को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देकर सौंदर्यीकरण के नजरिये से बटरफ्लाई पार्क बनानें तथा रोज गार्डन विकसित करने और रंगीन मछलियों के पालन के लिए अत्याधुनिक पौंड विकसित करने के निर्देश दिए थे।
विधायक श्री जायसवाल और कलेक्टर श्री यादव ने यहां जारी सौदर्यीकरण कार्याे का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की टीम के साथ भ्रमण कर कार्याे में गति लानें के निर्देश दिए। कलेक्टर और विधायक ने अधिकारियों की टीम के साथ समूचे पार्क का भ्रमण कर यहां के क्रिकेट मैदान को विकसित कर इसे नये व्यवस्थित स्वरूप में तैयार करनें की योजना पर भी कार्य करने के निर्देश दिए। जाग्रति पार्क मे विधायक और कलेक्टर ने आयुष वाटिका, लाड़ली बहना वाटिका का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा - निर्देश दिए। इस दौरान सचिव श्री पंजवानी ने रोज गार्डन में लगाये गए नवीन प्रजाति के बड़े साईज के अधिक मात्रा में फूल देने वाले गुलाब के पौधों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी।
संपादक -:अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज