जनकल्याण शिविर का हुआ आयोजन, ग्रामवासियों आवेदन देकर रखी समस्या समाधान की बात।

जनकल्याण शिविर का हुआ आयोजन, ग्रामवासियों आवेदन देकर रखी समस्या समाधान की  बात


पिपरिया सहलावन -मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत ग्रामपंचायतों में शिविरों के माध्यम से पंचायतवासियों की विभागवार समस्याओं का निदान किया जा रहा है,जिसको लेकर 3 जनवरी शुकवार को ढीमरखेड़ा की ग्रामपंचायत पिपरिया सहलावन में भी उक्त शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भाग लेते हुए ग्रामवासियों ने अपनी बिजली, स्वास्थ, कृषि , राजस्व सहीत पीएम आवास,सीएम किसान सम्मान निधी,शौचालय ,लाडली बहना ,अनुग्रह सहायता राशि  जैसे सभी प्रकार की समस्याओं को आवेदन के रूप में प्रस्तुत करते हुए उनके निराकरण की मांग अधिकारों व कर्मचारियों के समक्ष रखी,  
      इस दौरान शिविर प्रभारी एनआरएल एम अमिता पुरोहित ,सैक्टर अधिकारी  बीआरसी प्रेम कोरी , कृषि विभाग से आरइओ विकाश पाटीदार,हल्का पटवारी देवलाल पटेल, पंचायत सचिव अनिल दीक्षित, सहायक सचिव राजा भैया पटेल, सहित स्वास्थ,ऊर्जा  व आंगनबाड़ी विभाग से कारकताओं व सुपरवाईजर की मौजूदगी रही,इस दौरान  जनपद सीईओ यजुर्वेद कोरी ने  भी शिविर में पहुंचकर कार्यक्रम का जायज़ा लिया व  ग्रामवासियों की समस्या सुनते हुये मौके पर ही संबंधित विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर उनकी  समस्या के समाधान की बात कही, हांलांकि उक्त शिविर को लेकर ग्राम में कलेक्टर के पहुंचने की आंशका के चलते लोग दिनभर आस लगाये रहे, जिसमें जिले से किसी भी अधिकारी की नहीं पहुंचने से ग्रामवासीयों में निराशा के भाव भी देखने मिले, कार्यक्रम के अंत में जनपद सीईओ और पंचायत सचिव ने बताया की आज पिपरिया सहलावन में आयोजित जनकल्याण शिविर में सभी विभागों के कुलमिलाकर 332 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिन्हें जनकल्याण पोर्टल में फिड करवाते हुए ग्रामवासियों की समास्या का निदान कराये जाने का कार्य किया जा रहा है।


           


रिपोर्टर -मुकेश ब्यौहार, पिपरिया सहलावन

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post