मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 7 जनवरी को 12 ग्राम पंचायतों में आयोजित होगा जन शिविर

 मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 7 जनवरी को 12 ग्राम पंचायतों में आयोजित होगा जन शिविर


कटनी  - मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासकीय योजना से लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान जिले में 26 जनवरी 2025 आयोजित किया जाना है। अभियान के अन्तर्गत जिले के सभी जनपद पंचायतों  की ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कैलेंडर के अनुसार निर्धारित अलग-अलग तिथियों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सीएम जनकल्याण शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी से आमजन को अवगत कराया जा रहा है और पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।

        इसी कड़ी में अभियान के तहत  मंगलवार 7 जनवरी 2025 को जिले की 6 जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाली 12 ग्राम पंचायतों मंे शिविर का आयोजन किया जायेगा। अभियान के तहत जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत करेलाजगुवाजनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत बरतरा सुपेलीजनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत दशरमन और देवरी बिछिया में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत जुहली एवं देवराखुर्द सहित जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत सिमड़ारी एवं देवरीकला और जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत सिजहनी और घुनौर में भी मंगलवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविरों की सुचारू व्यवस्था के लिए सेक्टर अधिकारीसहायक सेक्टर अधिकारी और सर्वे दल प्रभारी की नियुक्ति भी की गई है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में इन शिविरों में पहुंचकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।।


संपादक -: अजय उपाध्याय दैनिक समाचार न्यूज 

                       9993457992
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post