कलेक्टर श्री यादव नें ग्राम पंचायत बिचुआ और शाहपुर में आयोजित जनकल्याण शिविर का किया औचक निरीक्षण
ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
पात्र हितग्राहियों को किया हितलाभ का वितरण
कटनी - मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और सुशासन सप्ताह के तहत विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत बिचुआ और ग्राम पंचायत शाहपुर में आयोजित शिविर में पहुंच कर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके उचित निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर प्रभारी एस डी एम श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सीईओ जनपद कटनी श्री प्रदीप सिंह ऊर्जा विभाग के एसई श्री राम पांडे, सरपंच उमा सरवारी, उपसरपंच सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
इन योजनाओं के लगे स्टॉल
शिविर के दौरान लोक निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी ,जनजातीय कार्य विभाग, सूक्ष्म लघु एवं माध्यम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि, राजस्व , चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए जाकर शिविर में आने वाले लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाकर उनसे आवेदन प्राप्त किए गए।
कृत कार्यवाही से आवेदकों को कराएं अवगत
ग्राम पंचायत बिछुआ के शिविर निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर श्री यादव द्वारा सर्वप्रथम आवेदन पंजी रजिस्टर का निरीक्षण कर विभागवार प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि श्रम विभाग, प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग के कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर श्री यादव ने रोजाना प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज कर आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही की जानकारी से आवेदकों को अवगत कराने के निर्देश दिए। शिविर में पहुंचे कलेक्टर श्री यादव ने एक- एक कर नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनसे आवेदन लेकर विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
आवेदनों पर की सुनवाई
ग्राम पंचायत बिचुआ में आयोजित शिविर के दौरान श्री परसराम गुप्ता द्वारा बीपीएल कार्ड बनवानें, श्री सहोरीलाल कोल द्वारा राजस्व प्रकरण की जांच करानें, कमलेश यादव द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त न होनें, जयहिंद गुप्ता एवं अन्य ग्रामवासी द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल बिचुआ का उन्नयन कार्य करानें, राजेश प्रसाद पांडेय द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवानें, सोनिया सूर्यवंशी द्वारा लाड़ली बहना योजना का लाभ प्रदान करनें, सुमन श्रीवासस द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र बनवानें संबंधी आवेदनों पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा सुनवाई की जाकर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।
शाहपुर शिविर में प्राप्त हुए 33 आवेदन
ग्राम पंचायत शाहपुर की जनपद पंचायत प्रांगण में आयोजित शिविर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। बताया गया कि आज आयोजित शिविर में अब तक कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें स्वास्थ्य विभाग के 5, पंचायत विभाग के 19, श्रम विभाग के 4 सहित पेंशन, फौती नामांतरण, के आवेदन शामिल है।कलेक्टर श्री यादव द्वारा आयुष्मान कार्ड के प्राप्त आवेदनों की जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि प्राप्त कुल 23 आवेदनों में 6 लोगों के आयुष्मान कार्ड बना दिए है जिसपर शेष लंबित 17 आवेदनों पर आवेदकों से संपर्क करते हुए शीघ्र ही प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए गए। शिविर के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीणों से संवाद भी किया जिसपर रामकुमार यादव द्वारा शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने, बाल किशन कोल द्वारा बीपीएल सर्वे सूची में नाम जोड़ने सहित अन्य आवेदन लिए जाकर विभागीय अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच लक्ष्मी बाई भी उपस्थित रहीं।
किया हितलाभ का वितरण
बिचुआ एवं शाहपुर में आयोजित शिविर के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। बिचुआ में आयोजित शिविर के दौरान श्री दीपक कुमार श्रीवास को पेंशन योजना, ज्ञान सिंह को कन्या अभिभावक पेंशन योजना, शांतिबाई उपाध्याय एवं राम गोपाल उपाध्याय को वृद्धा पेंशन योजना एवं राम गोपाल उपाध्याय को आयुष्मान कार्ड योजना के हितलाभ का वितरण किया गय। वहीं शाहपुर में आयोजित शिविर के दौरान दौरान रेवती बाई को पेंशन योजना, तथा कुमारी शिवानी राठौर को लाडली लक्ष्मी योजना के हितलाभ का वितरण किया गया।