महिला सुरक्षा सम्बन्धी हेल्पलाइन नंबर , एवं वन स्टॉप सेंटर की दी जानकारी
कटनी ।। बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर सहायक प्रशासक श्रीमति शैली तिवारी द्वारा हेल्पलाइन नम्बर उपयोग के बारे में जागरूक किया गया स चाइल्ड लाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (सखी) हेल्पलाईन नम्बर, महिला हेल्प लाइन (181) , बाल विवाह कंट्रोल रूम के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह के दुष्परिणाम, हम होंगे कामयाब पखवाड़ा, पॉक्सो एक्ट 2012, की जानकारी दी गई स जिसमे छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती हेमलता बैरागी मैडम का विशेष सहयोग रहा बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही।
संपादक :- अजय उपाध्याय कटनी