नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को

 नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को

कटनी  - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर 2024 को जिला न्यायालय कटनी में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बताया है कि नेशनल लोक अदालत में समस्त प्रकार के सिविल प्रकरण एवं समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण रखे जाएंगे तथा न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणसिविल प्रकरणविद्युत प्रकरणमोटर दुर्घटनाभरण-पोषणधारा 138 एन.आई.एक्ट. धन वसूलीमोटर दुर्घटनाश्रम विवादपारिवारिक वैवाहिक मामले के साथ-साथ बैंकनगर पालिकाविद्युत एवं बी.एस.एन.एल. के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौता के आधार पर किया जाएगा। संबंधित पक्षकार एवं आम जनमानसजिनके मामले न्यायालय में लंबित हैया न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के पूर्व की स्थिति में हैवे 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में आपसी सामंजस्यराजीनामा के आधार पर अपने प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से करवाकर शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते हैं।


संपादक -: अजय उपाध्याय कटनी 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post