डिप्टी कलेक्टर ने किया ग्राम पंचायत भनपुरा-1 में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का निरीक्षण
कटनी - मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर ने जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत भनपुरा नंबर -1 में शुक्रवार को आयोजित शिविर का निरीक्षण डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी द्वारा किया जाकर शिविर में आये आवेदनों एवं उनके निराकरण की जानकारी ली गई। नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह बघेल ने बताया कि शिविर के दौरान मुख्य रूप से लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, संबल कार्ड, पेंशन, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, नक्शा व खसरा दुरस्तीकरण के आवेदन प्राप्त हुए है।
डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक, सचिव को निर्देशित किया कि जिन व्यक्तियों के आधार कार्ड, मोबाइल से लिंक नहीं है, उन्हें आधार अपडेट कराने के लिए भेजें और इसका फॉलोअप लेते रहें। यहां उन्होंने ग्रामवासियों से भी रूबरू संवाद किया।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले की ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के तहत कुल 498 शिविरों का आयोजन किया जाना है जिनमें आज दिनांक तक कुल 88 शिविरों का आयोजन किया जाकर नागरिकों से कुल 3 हजार 196 आवेदन प्राप्त किये जा चुके है। वहीं कुल 63 आवेदन ऑनलाईन भी प्राप्त हुए है। शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों में 1258 आवेदनों का निराकरण भी किया जा चुका है।