कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर खाद वितरण व्यवस्था का अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण

 कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर खाद वितरण व्यवस्था का अधिकारियों द्वारा किया जा रहा निरीक्षण

कटनी -  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार रबी सीजन 2024 अंतर्गत जिले में कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का लगातार औचक निरीक्षण कर दुकान एवं गोदाम मे उर्वरकों का भौतिक सत्यापन किया जाकर खाद की वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के प्रयास निरंतर जारी है।

            कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों के स्टाक रजिस्टरबिल बुकपीओएस मशीनरेट लिस्ट सहित अन्य आवश्यक चीजों की सूक्ष्मता से जांच की जाकर किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है।

            कलेक्टर श्री यादव नें खाद केन्द्रों से खाद प्राप्त करने में किसानों की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं खाद वितरण के दौरान कृषकों को समस्या का सामना न करना पडे के दिये गए निर्देशों के परिपालन में अधिकारियों द्वारा उर्वरक वितरण केंद्रों की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जाकर शांतिपूर्ण ढंग से खाद वितरण करानें के प्रयास किये जा रहे है।


संपादक -:अजय उपाध्याय

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post