श्रीमद् भागवत कथा में सुनाई गई श्री कृष्ण जन्म की कथा
कटनी ।।ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के पिपरिया सहलावन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर बसे पहाड़ों के बीच प्राकृतिक स्थल रामकुंडी में संत बनवारीदासजी महाराज के सानिध्य में ग्रामवासीयों के सहयोग पर श्रीमद् भागवत कथा कर आयोजन चल रहा है,जिसको लेकर कथा के चौथे दिन कथावाचक पंडित प्रदीप गर्ग के मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा का वृत्तांत श्रोताओं को सुनाया गया,व बाजे-गाजे के साथ उनकी मनमोहक झांकी भी प्रस्तुत की गई।इस दौरान मंच से नंद के आनन्द भयो,तीन लोक जीत गयो ,जय कन्हैया लाल की, के स्वर गूंजे,तो कथास्थल में श्रोता अपनी जगह से उठकर भाव विभोर भक्ति मय भाव से झूमने लगे।।