देवउठनी एकादशी पर बाल विवाह रोकने के लिए अनुभाग एवं तहसील स्तर पर निगरानी

 देवउठनी एकादशी पर बाल विवाह रोकने के लिए अनुभाग एवं तहसील स्तर पर निगरानी समिति गठित

अपर कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कटनी  - कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते ने अक्षय तृतीया एवं उसके पश्चात पडनें वाले विवाह मुहूर्ताे में आयोजित होने वाले विवाह व सामूहिक विवाहों के दौरान बाल विवाह की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए इन अवसरों पर बाल विवाह पर निगरानी रखने हेतु अनुभाग एवं तहसील स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया है। यह निगरानी समिति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में कार्य करेगी।

अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते द्वारा जारी आदेश में समस्त अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिसजनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीमहिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों को देवउठनी एकादशी एवं उसके पश्चात के विवाह मुहूर्त में बाल विवाह पर निगरानी रखने तथा बाल विवाह की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post