उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार का कटनी पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत

 उच्च शिक्षातकनीकी शिक्षा एवं आयुष  मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार का कटनी पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत

उच्च शिक्षा मंत्री ने रात्रि विश्राम किया कटनी सर्किट हाउस

कटनी - प्रदेश के उच्च शिक्षातकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार का गुरुवार 24 अक्टूबर को रात्रि 20173 - वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा कटनी आगमन हुआ । उच्च शिक्षा मंत्री श्री सिंह रेलवे स्टेशन कटनी से सीधे सर्किट हाउस पहुंचेजहां जनप्रतिनिधियों विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवालविधायक बडवारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंहजिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी और नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक सहित जिला प्रशासन के अधिकारीशासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार खरेसहायक प्राध्यापक डॉ आर पी सिंह और शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात सहित विभिन्न विभागों के अफसरों ने मंत्री श्री सिंह का यहां आत्मीय अभिनंदन किया।

           प्रदेश के उच्च शिक्षातकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार आज शुक्रवार 25 अक्टूबर को प्रातः 9:30 बजे कार द्वारा सर्किट हाउस कटनी से व्हाया शाहनगर होते हुए पन्ना में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रस्थान कटनी से प्रस्थान किया।


संपादक :-अजय उपाध्याय कटनी

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post