हाईस्कूल में विधायक के हाथों किया गया निःशुल्क साईकिलों का वितरण

हाईस्कूल में विधायक के हाथों किया गया निःशुल्क साईकिलों का वितरण 

दसवीं में 95 प्रतिशत अंक लाने पर दस हजार रूपए से पुरस्कृत करने की कही बात

पिपरिया सहलावान:- मध्यप्रदेश शासन की निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत ग्राम के एक शाला एक परिसर कहलाने वाले शासकीय हाई स्कूल परिसर में शनिवार को 52 छात्र-छात्राओं को साईकिलों का वितरण का कार्य उपस्थित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधायक के हाथों किया गया 

इनमें कक्षा नवमी के ग्राम भटगवां,भसेड़ा,झुनकी,बरेली आदी गांवों के छात्र शामिल रहे,जो शासन से प्रदत्त साईकिलों को पाकर बड़े  खुश नजर आये,साथ ही शाला भृमण के दौरान   बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने  छात्रों  को रोजाना स्कूल पहुंचकर मन लगाकर पढ़ाई करने एवं कक्षा दसवीं के छात्रों को वार्षिक परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर 10000 रूपये की राशी से पुरस्कृत किये जाने की बात कही
कार्यकम में सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम,भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रतापिसंह,योगेंद्रसिंह, विनोद चौरसिया,भाजपा नेता कैलाश साहू, बलराम गर्ग, कैलाशचंद,राजेंद्र गर्ग,प्रितम पटेल,ग्राम के वरिष्ठ  भारत प्रसाद मिश्रा, सरपंच मिरखूलाल आदीवासी, मुकेश,अरविंद ब्यौहार,प्रकाश साहू व ग्रामवासियों सहित ब्लाक शिक्षा अधिकारी संयुक्त ऊईके, प्रभारी प्राचार्य संतोंष झारिया,नीरज पांडे व समस्त शाला स्टाफ एवं पंचायत सचिव अनिल दीक्षित, राजा भैया , छात्र-छात्राओं और उनके पालकों की मौजूदगी रही।        

 संवाददाता -मुकेश ब्यौहार, पिपरिया सहलावन।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post