मुख्यमंत्री के 'वोकल फार लोकल'के आव्हान ने कुम्हारों के चेहरे की बढ़ाई रौनक दिवाली के लिए मिट्टी के दीये बनाने की तैयारी हुई तेज

मुख्यमंत्री के 'वोकल फार लोकल'के आव्हान ने कुम्हारों के चेहरे की बढ़ाई रौनक
दिवाली के लिए मिट्टी के दीये बनाने की तैयारी हुई तेज

  कटनी। दीपावली पर धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुम्हारों के चाक ने गति पकड ली है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 'वोकल फार लोकल' स्वदेशी अपनाओ के किये गये आव्हान के बाद कुम्हारों को इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद है 

इन दिनों कटनी जिले के बिलहरी, उमरियापान और कांटी आदि सहित अन्य स्थानों के कुम्हारों का पूरा परिवार ही मिट्टी के दीपक बनाने के काम में हाथ बंटा रहा है, कोई मिट्टी गूंथने में लगता है,तो किसी के हाथ में चाक पर मिट्टी के बर्तनों को आकार दे रहे हैं। महिलाओं को अलावा (आवा) जलाने व पके हुए बर्तनों को व्यवस्थित रखने का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही महिलाएं रंग -बिरंगे रंगों से बर्तनों को सजाने में जुटी हैं।

ग्राम पहाड़ी निवार निवासी शिवकुमार कुम्हार कहते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री द्वारा लोकल फार वोकल के अपील की वजह से मिट्टी के दीये की मांग पिछले साल की तुलना में इस साल बढ़ी है। वहीं बालू कुम्हार बताते हैं कि करीब डेढ़ -दो माह पहले से ही मिट्टी के दीये और अन्य बर्तनों और मूर्तियों के निर्माण कार्य में जुटना पड़ता है। वे बड़ी ही समझदारी की बात करते हुए कहते हैं कि मिट्टी के दीये से वायु प्रदूषण भी कम होता है, स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिलता है और परिवार के हर व्यक्ति को काम मिल जाता है। मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ने का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि कुम्हार समाज को आजीविका के साथ- साथ उनकी सांस्कृतिक विरासत भी जीवित रहतीं आई है।

 मुख्यमंत्री ने दी दीपावली की बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई देते हुए मंगलकामना की है कि सभी के जीवन में श्री महालक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि दीपावली पर सभी के मन में “वोकल फॉर लोकल’’ का भाव रहना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी सभी को वोकल फॉर लोकल के लिये प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि दीया-बाती बनाने वालों, साफ-सफाई व श्रृंगार की सामग्री बनाने वालों और ऐसी ही गतिविधियों में स्थानीय स्तर पर लगे व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलकर, दीपावली पर्व के उत्साह और उल्लास का प्रकटीकरण होता है। भगवान श्रीराम ने भी सभी लोगों के साथ मिलकर सभी के कल्याण की कामना के साथ अपना राज्य चलाया।


संपादक :-अजय उपाध्याय कटनी 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post