मेधावी छात्रों के खाते में नहीं पहुंची लैपटाप की राशि, चेहरों में छाई उदासी
विधायक को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा पत्र
ग्राम विकास और समस्याओं को लेकर सौपे गये पत्र
इसी तरह से बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुरसिह को ग्राम विकास व उसमें ब्याप्त समस्याओं को लेकर ग्रामवासियों की ओर से भाजपा नेता कैलाश साहू ने विभिन्न आवेदनों के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया है ,की ग्राम में धानखरीदी केंद्र नहीं होने से किसानों को आठ से दस किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है, जिसको पिपरिया सहलावन में ही खुलवाया जाये, यहां पर पशु औषधालय नहीं है , जिससे मूक पशुओं का समय पर उपचार कराने में किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है,जिसे पिपरिया सहलावन में खुलना चाहिए ।इसके साथ ही हाईस्कूल में दर्ज 461 छात्र-छात्राओं की सुविधा को लेकर वाटरकूलर प्रदान किये जाने व यहीं पर स्कूल की साफ-सफाई को लेकर एक भी चौकीदार या भृत्य नियुक्त नहीं होने की स्थिति में है,छात्रहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इसकी ब्यवसथा कराये जाने सहीत ग्राम की गौगोठान, चरनोई, शमशान एंव शासकीय भूमि से अतिक्रमण को हटवाये जाने व विधुत मंडल की लापरवाही पर रोक लगवाये जाने तथा जलजीवन मिशन योजर्तागत ठेकेदार द्वारा धीमी गति से मनमानी पूर्वक कार्य कराये जाने को लेकर आवेदनों को सौंपा गया है। इसके साथ ही ग्रामवासी अरविंद ब्यौहार ने सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम और विधायकजी को मंच से ही मौखिकरूप से ग्राम में सामुदायिक भवन की सौगात दिलाये जाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है,जिस पर उनके द्वारा उक्त मांगों को लेकर आश्वस्त किया गया है।