शासकीय आईटीआई कटनी में विधायक श्री जायसवाल के मुख्य आथित्य में दीक्षांत समारोह संपन्न

 शासकीय आईटीआई कटनी में विधायक श्री जायसवाल के मुख्य आथित्य में दीक्षांत समारोह संपन्न

कटनी  - केन्द्र सरकार और राज्य शासन के तकनीकी शिक्षाकौशल विकास एवं रोजगार विभाग के मार्गदर्शन में रविवार 26 अक्टूबर  को शासकीय आईटीआई कटनी में दीक्षांत समारोह का आयोजन कटनी मुड़वारा विधायक श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल के मुख्य आथित्य में किया गया।

         कार्यक्रम के दौरान श्री हरि सिंह भदोरिया आईएमसी चेयरमैन आईटीआई श्री संदीप मनोचाश्री प्रभांशु वैश्य सदस्य आईएमसी आईं टी आई की विशेष रूप से उपस्थिति रही।

प्राचार्य श्री रंजीत कुमार रोहितास  के मार्गदर्शन में संस्था की वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती रीता त्रिपाठी एवं सविता गुप्ता  द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उनका सम्मान किया गया।

दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरण किया जाकर प्रशिक्षणार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। विधायक श्री संदीप जायसवाल ने आयोजित समारोह की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से  प्रशिक्षणार्थियों के मनोबल में बढ़ावा मिलता है।

         कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार गर्गमुकेश तिवारी  द्वारा किया गया तथा पवन तिवारी एवं नवीन सोनी द्वारा सर्टिफिकेट व्यवस्था में  सहयोग प्रदान किया गया।  कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन अनिल कुमार तिवारी कार्यालय सहायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के समस्त कर्मचारियों का सहयोग  सराहनीय रहा।


संपादक :-अजय उपाध्याय कटनी 

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post