शमशान घाट झिंझरी में बने कमरे के अंदर बना रहें थें पेट्रोल पम्प में लूट की योजना,पुलिस नें पाँच आरोपियों कों किया गिरफ्तार,

 शमशान घाट झिंझरी में बने कमरे के अंदर बना रहें थें पेट्रोल पम्प में लूट की योजना,पुलिस नें पाँच आरोपियों कों किया गिरफ्तार,

12 बोर देशी कट्टे और कारतूस और धारदार हथियार भी जब्त
कटनी।। डकैती की योजना बनाते हुये झिंझरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पाँच आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा पत्रकार वार्ता में किया गया। पुलिस के अनुसार ये आरोपी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। आरोपितों के पास से दो देशी कट्टे, जिंदा कारतूस सहित धारदार हथियार बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के विरुद्ध धारा धारा 310(4), 310 (5) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.), धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया गया।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी झिंझरी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई। थाना माधवनगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 864/24 धारा 74, 309 (4) भारतीय न्याय संहिता बी.एन.एस. के तहत लूटे गए मोबाइल के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर मोबाइल की लोकेशन झिंझरी के पास शमशान घाट के निकट पाई गई, जिससे त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना माधवनगर, झिंझरी पुलिस एवं सायबर सेल का एक संगठित अभियान शुरू कर आरोपी को पकड़ा गया।
थाना माधवनगर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 864/24 धारा 74, 309 (4) भारतीय न्याय संहिता बी.एन.एस. के आरोपी की तलाश हेतु सायबर सेल से प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक प्रभारी पुलिस चौकी झिंझरी के द्वारा स्टाफ सहित संदेहियों की लोकेशन की ओर चेक करने के लिये गये, मौके पर पहुँचने पर शमशान घाट झिंझरी में बने कमरे के अंदर से लोगों के बातचीत करने की आवाज आने पर कमरे के बनी खिड़की के पास जाकर उनकी बातचीत को सुनने पर कमरे के अंदर बैठे लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि रात को बड़ेरिया के पेट्रोल पम्प में लूट करना है और यदि कोई आयेगा तो उसे निपटा देगें। संदिग्ध गतिविधियाँ देखने और सुनने के बाद चौकी प्रभारी झिंझरी द्वारा थाना प्रभारी माधवनगर अनूप सिंह तथा अन्य अधिकारियों को सूचित किया गया। थाना प्रभारी माधवनगर ने तत्काल मौके पर पहुँचकर तीन टीमें गठित कीं, पहले टीम की अगुवाई उन्होंने स्वयं की, दूसरी टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत और उनके स्टाफ के नेतृत्व में थी. जबकि तीसरी टीम उनि. दुर्गेश तिवारी के मार्गदर्शन में नियुक्त की गई। टीमों ने सतर्कता बरतते हुए शमशान घाट झिंझरी के अंदर बने एक कमरे में रेड कार्यवाही की गई। पुलिस पार्टी के कमरे में घुसते ही वहाँ मौजूद पाँचों लोग भागने की कोशिश करने लगे, जिससे पुलिस द्वारा सतर्कतापूर्वक त्वरित कार्यवाही कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया, आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, रिवाल्वर, चाकू, देशी कट्टा एवं अन्य सामान जप्त किया गया तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। 
          आरोपियों के विरूद्ध थाना माधवनगर में अप. क्र. 876/24 धारा 310(4), 310 (5) भारतीय न्याय संहिता बी.एन.एस., धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से रियल-मी कंपनी का मोबाइल लूटा गया मोबाइल फोन 1 नग 2. नग आरोपियों के मोबाइल एक 2-2 रिवाल्वर, 4 जिंदा कारतूस 3 नग लोहे के लंबे धारदार चाकू। 1 नग 315 बोर का देशी कट्टा, 1 जिन्दा कारतूस 1 नग छोटा चाकू 7. एक चाबी का गुच्छा, 1 टॉर्च, नट खोलने वाला पाना, पलास और अन्य उपकरण। 5 नग सिमकार्ड 3 देशी प्लेन मदिरा व 2 मसाला मदिरा के आधे भरे पाव एवं डिस्पोजल गिलास व गिरफ्तार आरोपी मे रोहित कोल पिता रामसुजान कोल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बंधी थाना स्लीमनाबाद ,अनुराग निषाद पिता काशी प्रसाद निषाद उम्र 32 वर्ष, निवासी पुरैनी थाना कुठला, करण कोल पिता होरीलाल कोल उम्र 24 वर्ष, निवासी पाठक वार्ड, थाना रंगनाथ नगर,अजय निषाद पिता काशी प्रसाद निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी ट्रांसपोर्टनगर पुरैनी, थाना कुठला, लाला उर्फ नरेश चैधरी पिता जौहरीलाल चैधरी उम्र 38 वर्ष, निवासी मझौलीटोला, गैतरा थाना माधवनगर, आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर थाना माधवनगर में अप.क्र. 876/24 धारा 310(4), 310(5) भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.), धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर, प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी, दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, कार्य. सउनि संतोष सिंह, कार्य, सउनि यज्ञ नारायण सिंह, कार्य. प्र.आर. राजेश चौधरी, भुवनेश्वर बागरी, आर. जज कुमार, सुरेश कोरी, अजय कुमार सिंह, अनूप सिंह, पंकज यादव, आदेश परते, दिग्विजय पाण्डेय, नीरज दुबे तथा सायबर सेल से अजयशंकर साकेत की सराहनीय भूमिका रही है।

संपादक :- अजय उपाध्याय कटनी (MP)

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post