ग्रामपंचायतों में शुरू हुआ, जनसुनवाई का आयोजन
पिपरिया सहलावन -ग्रामवासीयों की छोटी-मोटी समस्या व मांगों का समाधान गांव में ही हो सके ,उनको इसके लिए जिलास्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में न भटकना पड़े,जिसको लेकर कलेक्टर दिलीप यादव द्वारा बीते मंगलवार से जिले की सभी ग्रामपंचायतों में हर मंगलवार को दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच स्थानीय स्तर के कर्मचारियों के माध्यम से जनसुनवाई का आयोजनकर प्राप्त आवेदनों को उसी दिन पोर्टल में चढ़ाकर संबंधित विभागों को भेजें जाने के निर्देश हैं।जिसको लेकर ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन में बीते सप्ताह एक तो इस सप्ताह दो आवेदन ग्रामवासियों से प्राप्त हुए, ठीक इसी प्रकार की स्थिति समीपी ग्रामपंचायत भटगवां में भी देखने मिली, जिनमें पंचायत और राजस्व विभाग के आवेदन शामिल रहे, साथ ही पंच दिलराज सिंह ने आवेदन के माध्यम से भटगवां स्कूल के सामने खाली पड़े मैदान का खसरा खेल मैदान में दर्ज न होने और शासकीय प्राथमिक शाला भसेड़ा में बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन के लिए पर्याप्त थाली व गिलास न होने की समस्या जताई। हालांकि ग्रामपंचायत में आयोजित होने वाली उक्त जनसुनवाई को लेकर इसके व्यापक प्रचार -प्रसार की कमी के चलते बहुत कम संख्या में ही ग्रामवासी इसमें शामिल होने पहुंच रहे हैं,इस दौरान सरपंच मिरखूलाल आदीवासी-अशोक दाहीया,, पंचायत सचिव अनिल दीक्षित-शैलेद्र परौहा, हल्का पटवारी देवराज पटेल-,सहायक सचिव राजा भैया पटेल और ग्राम कोटवार सुरेश बर्मन सुशील दाहिया की मौजूदगी रही।