स्वयंसेवकों ने किया पथसंचलन, स्वागत में बरसाये गये फूल।

 स्वयंसेवकों ने किया पथसंचलन, स्वागत में बरसाये गये फूल।

पिपरिया सहलावन कटनी -ग्राम पिपरिया सैलावन में शनिवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथसंचलन का आयोजन किया गया,ग्राम के स्कूल परिसर से  ग्रामभृमण को निकला स्वयंसेवकों के इस पथ संचलन ने पूरे मार्ग में भारतमाता और राष्ट्रीय नारों की गूंज के साथ वापस इसी परिसर में विराम लिया,इस दौरान ग्राम के अंदर कुछ मार्गों में इनके उपर फूल भी बरसाये गये, तत्पश्चात भारतमाता और संघ प्रमुख की तस्वीरों पर तिलक -वंदन ,माल्यार्पण और उपस्थित स्वयंसेवकों के परिचय के साथ कार्यकम का समापन किया गया,

इस दौरान  कार्यकम के मुख्य अतिथि राजेंद्र गर्ग,भारत प्रसाद मिश्रा,कैलाशजी खंड चालक, मुख्य वक्ता ब्रजेश पटेलजी ,विजय सोनी , नरेश पटेलजी ग्राम विकास प्रमुख, दीपचंद साहू खंड कार्यवाहक,संजय तिवारीजी खंड विस्तारक, कालूराम चौरसिया पूर्व खंड कार्यवाहक ढीमरखेड़ा,राजेश ब्यौहारजी वनांचल प्रमुख,  केशव प्रभात शाखा पिपरिया के प्रकाश साहू, अरविंद ब्यौहार,बलराम गर्ग बिरेंद्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों स्वयंसेवक व सरपंच मिरखूलाल, आदीवासी, प्रितम पटेल, कैलाश साहू,विनय परौहा,सोनू,विपेंद्र नामदेव ,सुयश,नवीन,ओम,किशन,देव, आदर्श,सुमित ब्यौहार रामचरण चक्रवर्ती, एवं उमरियापान थाने से पुलिस स्टाफ व अंन्य लोगों की उपस्थिति रही।

संवाददाता-: मुकेश ब्यौहार  पिपरिया सैलावन कटनी

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post