शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन
कटनी - प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ एस के खरे के निर्देशन में किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत गीत के माध्यम से छात्राओं द्वारा स्वागत किया गया तदोपरान्त श्री आर एस त्रिपाठी सेवानिवृत मुख्य लेखा अधिकारी का महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के खरे द्वारा श्रीफल तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ एसके खरे द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया तथा महाविद्यालय में श्री त्रिपाठी द्वारा पूर्व में संपादित किए गए कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ माधुरी गर्ग विभागाध्यक्ष हिंदी द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉक्टर अतुल कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर सुधीर कुमार खरे द्वारा राष्ट्रीय रक्तदान दिवस की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ के पी मिश्रा, प्रो लक्ष्मी नायक,डॉ नाहिद सिद्दीकी, प्रो उर्मिला दुबे, डॉ व्ही के द्विवेदी, डॉ माधुरी गर्ग, प्रो ज्योत्सना आठ्या, डॉ सरदार दिवाकर, डॉ रुक्मणी प्रताप सिंह, डॉ अजय कुमार ठाकुर, अजय कुमार कुरारिया, डॉ सुची सिंह, डॉ शैलेजा वरसैयां, डॉ ज्योत्सना पाठक, सचिन पटेल, सुधांशु नामदेव तथा महाविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही।