जल जीवन मिशन: राखी पुरैनी के 306 घरों में पहुंच रहा नल से जल

 जल जीवन मिशन: राखी पुरैनी के 306 घरों में पहुंच रहा नल से जल

कटनी।जल जीवन मिशन के तहत विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम राखी पुरैनी के हर घर में टोंटी वाले नल से स्वच्छ एवं शुद्ध जल  की आपूर्ति की जा रही है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के एस डामोर ने रविवार को राखी पुरैनी गांव का भ्रमण कर घरों तक नल से जल पहुंचने की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की । गांव वालों ने दोनों टाइम सुबह-शाम नल से पानी मिलने की जानकारी दी।

करीब 1530 लोगों की आबादी वाले राखी पुरैनी गांव में करीब 75 लाख रुपए की लागत से निर्मित जल‌जीवन मिशन की जल प्रदाय योजना से 306 घरों में टोंटी वाले नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है।  स्थानीय निवासी युवराज  ने घर तक पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति आभार जताया है।


संपादक :-अजय उपाध्याय कटनी

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post