पत्रकार स्वास्थ्य बीमा निशुल्क किये जाने मुख्यमंत्री के नाम मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कटनी जिला इकाई ने दिया ज्ञापन

 पत्रकार स्वास्थ्य बीमा निशुल्क किये जाने मुख्यमंत्री के नाम मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कटनी जिला इकाई ने दिया ज्ञापन।



कटनी।पत्रकारों के मेडिक्लेम बीमा की बढ़ी हुई क़िस्त को लेकर,आज मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर,मुख्यमंत्री के नाम कटनी जिला इकाई ने कटनी एस डी एम प्रदीप मिश्रा को ज्ञापन दिया।मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साथी राकेश तिवारी ने बताया कि,पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि शून्य किये जाने को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कटनी जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम को ज्ञापन दिया गया है।साथ ही मांग की है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने,पत्रकारों का स्वास्थ्य,दुर्घटना बीमा योजना की प्रीमियम राशि जीरो कर,5 लाख तक का बीमा फ्री किया है।इसी तर्ज पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से मांग की जा रही है।कि मध्य प्रदेश में भी पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की प्रीमियम राशि,जीरो कर 5 लाख तक का बीमा फ्री किया जाए।तथा बीमा आवेदन तारीख को बढ़ाकर 30 सितंबर किया जाए।इस दौरान जिला महासचिव अज्जू सोनी,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश तिवारी,संघ के जनसंपर्क अधिकारी श्याम तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी अजय उपाध्याय,नवनीत गुप्ता,अनंत गुप्ता,ढीमरखेड़ा तहसील अध्यक्ष रमेश पांडेय,सतीश चौरसिया,मनोज चौबे,लालू कुशवाहा,सुशील मिश्रा,सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।


चीप एडिटर :-अजय उपाध्याय कटनी

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post