जनपद पंचायत कटनी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत संवाद कार्यशाला आयोजित ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने हेतु ली स्वच्छता की शपथ

 जनपद पंचायत कटनी में स्वच्छता ही सेवा अभियान  के तहत संवाद कार्यशाला आयोजित

ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने हेतु ली स्वच्छता की शपथ

कटनी - जनपद पंचायत कटनी में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत गुरूवार को  विकासखंड स्तरीय संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। आयोजन की पहली कड़ी में कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए स्वच्छ भारत मिशन जनपद पंचायत कटनी के विकासखंड समन्वयक जग्गी पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए समाज में आए परिवर्तन के बारे जानकारी दी।

          विदित हो कि भारत सरकार के प्रेरणादाई आह्वान एवं मध्य राज्य के निर्देशन, एवं कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शन में  स्वच्छता ही सेवा अभियान जिले मे 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाया जा रहा है। विकासखंड समन्वयक श्री पटेल ने विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की कार्य योजना के बारे में सभी उपस्थित जनों को जन भागीदारी से स्वच्छता जागरूकता एवं स्वच्छता गतिविधियों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी।  कार्यक्रम के अगले क्रम में विकासखंड स्तरीय स्वच्छता समिति के अध्यक्ष एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों, कर्मचारियों से अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सकारात्मक भाव एवं समर्पण से स्वच्छता गतिविधियों एवं कार्यों के संपादन के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का आह्वान किया। जनपद पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष एवं विकासखंड स्तरीय ब्रांड एंबेसडर श्री जगदीश उर्मलिया ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में विशेष रूचि लेते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सघन गतिविधियां संचालित करते हुए अपनी-अपनी ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत को अव्वल दर्जे पर लाने हेतु प्रेरित किया। जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने भी विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता के माध्यम से समाज में स्वच्छता संबंधी स्थाई परिवर्तन लाने का आह्वान  करते हुए सभी के सहयोग की अपेक्षा की, जिससे आमजन के स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता की अवधारणा सदैव परिलक्षित हो सके।

          इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी के विकासखंड  समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने समस्त उपस्थित जनपद स्तरीय एवं ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों से समाज सेवा में रुचि रखने वाले ग्राम वासियों, स्वच्छता मित्रों, प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यूृ और एमएसडब्ल्यू कक्षाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के सहयोग से जन भागीदारी का सार्थक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दीवार लेखन, रैली, चौपाल, संगोष्ठी, चित्रकला, निबंध लेखन, प्रतियोगिताओं,स्वच्छता श्रमदान, आदि गतिविधियां आयोजित करने के सुझाव दिए। सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री कल्लू दास बैरागी ने अपने उद्बोधन में 10 वर्षों से संचालित स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता की दिशा में हुए परिवर्तन के बारे में विस्तार से बताया।

          कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस आयोजन में आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले, जनपद पंचायत कटनी के सहायक यंत्री एसके खर्द, भारतीय जनता पार्टी के पहाड़ी मंडल अध्यक्ष बृजनंदन पटेल, जनपद सदस्य नंदलाल कोरी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि आशीष तिवारी, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्श दाता अमित तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के सरपंच गण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।।

संपादक -: अजय उपाध्याय कटनी

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post