स्वच्छता ही सेवा अभियान - 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियाँ, नगर निगम ऑडिटोरियम में होगा शुभारंभ

चीफ एडिटर -:अजय उपाध्याय कटनी

           नगरपालिक निगम कटनी

स्वच्छता ही सेवा अभियान - 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियाँ, नगर निगम ऑडिटोरियम में होगा शुभारंभ

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेगे प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का शुभारंभ, होगा ग्रह प्रवेश कार्यक्रम

निगमायुक्त शिशिर गेमावत ने आदेश जारी कर एवम गूगल मीट के माध्यम से दिए विभिन्न निर्देश



कटनी। स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस वर्ष के स्वच्छता अभियान प्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से शुरू होगा। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम होगी 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता'। यह अभियान 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर संपन्न होगा। अभियान के दौरान जन-जन को स्वच्छता अपने व्यवहार में आत्मसात करने के लिये प्रेरित करने के साथ प्रदेश में सभी स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी।इसी क्रम में कटनी नगर निगम द्वारा भी उक्त "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के दौरान स्थानीय स्तर पर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिनांक 17 सितंबर को प्रातः 8 बजे से स्वच्छता श्रमदान का आयोजन बस स्टेण्ड कटनी में किया जाएगा इसके उपरांत 10.30 बजे से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम शुभांरभ हेतु मान. मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, दोप 12 बजे से प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का शुभारंभ एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम का सीधा प्रसारण साथ साथ स्थानीय कार्यक्रम में बस स्टेण्ड ऑडिटोरियम में स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम , प्रदर्शनी, सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों, सफाई दरोगा, स्वच्छता निरीक्षक को सम्मानित कर नागरिकों को स्वच्छ भारत बनाने के लिये शपथ दिलाई जायेगी। निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों के अनुरूप संपूर्ण तैयारी करते हुए जनप्रतिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करने के साथ साथ नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थाओं को इस अभियान में अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश

 दिए हैं।


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post