एटीएम मशीन 10 दिनों से बंद उपभोक्ता हो रहे परेशान
कटनी- एटीएम मशीन बंद होने के कारण क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं। जानकारी अनुसार निवार पहाड़ी में एसबीआई की एटीएम लगभग लगभग 10 वर्षों से संचालित है, जो काफी पुरानी हो गई है। मशीन की बटन खराब हो गई हैं, एवं मशीन रुक-रुक कर धीरे-धीरे चलती है। अधिकांश समय तो बंद रहती है। वर्तमान में जो लगभग 10 दिनों से मशीन बंद, शटर के अंदर कैद है, जबकि निवार से जुड़े हुए एक दर्जन से अधिक ग्राम के लोग निवार पहुंचकर एटीएम मशीन से पैसे निकासी करते हैं, लेकिन विडंबना है कि लोगों को पैसे निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। निवार में मात्र एक ही एटीएम मशीन लगी हुई है, जिसके कारण पैसे निकालने में ग्रामीणों को बड़ी समस्या हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त एटीएम मशीन जर्जर हालत में है। प्रबंधन द्वारा तत्काल नई एटीएम मशीन लगाई जाए, ताकि उपभोक्ताओं को पैसे के लेनदेन में 24 घंटे सुविधा मिल सकेll